गीधा पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन


रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार 

 दावथ(रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के गीधा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नकटौली में संचालित जन कल्याण योजनाओं के संबंध में आम ग्रामीण जनता के साथ राज्य सरकार के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित होकर अपने-अपने विभाग द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दिया।जिसमें मुख्य रूप से भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग, मनरेगा. खाद्य सुरक्ष ,स्वास्थ्य विभाग, जीविका ,पंचायती, सहकारिता ,बाल विकास , कृषि विभाग आदि से संबंधित सभी अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी साझा किया।जनसंवाद में अधिकतर लोगों ने राशन कार्ड व आवास योजना से संबंधित सवाल पुछा,जिससे संबंधित अधिकारी गोल मटोल जबाब देते रहे।

जनसंवाद में बीडीओ कुमार अश्वनी,सीओ नवल कांत,बीपीआरओ काशी नाथ सिंह,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राणा प्रताप सिंह, मुखिया ललिता कुमारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post