रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने प्रखड क्षेत्र के अंतर्गत सिसिरिता पंचायत में स्थापित पुलिस चौकी का उद्धाटन फीता काटकर और नारियल फोड़ कर किया.
मौके पर एसपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नए पुलिस चौकी की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि 1981 में ही पुरानी मांग थी, जिसे आज पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि छोटी मोटी शिकायत ओपीथाना में कर सकते है और केसदर्ज करने के लिए नोखा थाना में जाना पड़ेगा. उद्धाटन के बाद रोहतास एसपी विनीत कुमार को सिसिरिता पंचायत के मुखिया चितरंजन तिवारी , हथनी पंचायत के मुखिया सह प्रखड मुखिया संघ के अध्यक्ष दयानंद सिंह और नोखा थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने संजुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया।
रोहतास एसपी को सिसिरिता पंचायत के मुखिया हथनी पंचायत के मुखिया सह प्रखड मुखिया संघ के अध्यक्ष और नोखा थानाध्यक्ष ने बुके और साल ओढ़ाकर सम्म्मनित किया गया . मौके पर एसडीपीओ संतोष कुमार राय, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सहित कई थाना के पुलिस अधिकारी मौजूद थे.