धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री कृष्ण छठीहार


रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ(रोहतास)

भगवान श्रीकृष्ण का षष्टी संस्कार धूमधाम से पंच मंदिर स्थित श्री ठाकुर जी मंदिर में मंगलवार को देर शाम मनाया गया। इस दौरान भगवान की आकर्षक झांकी भी निकाली गई। मौके पर भजन कीर्तन पर श्रद्धालु झूमते रहें। इस अवसर पर देर रात तक भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।पंच मंदिर के न्यासी संजय कुमार मिश्रा ने बताया की यहां भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव सौ साल से मनाया जाता है। यह परंपरा स्वर्गीय चंद्रशेखर मिश्र द्वारा आज से करीब एक सौ वर्ष पहले शुरू किया गया था। 

उन्होंने बताया की श्री ठाकुर जी पंच मंदिर में भगवान श्री कृष्णा का जन्मोत्सव सहित छठीहार धूमधाम से मनाया जाता है। सर्वप्रथम भगवान की आरती पूजन किया गया उसके बाद दावथ गांव के सभी ब्राह्मणों को भोजन कराया गया। साथ आसपास के सैकड़ो महिला पुरुषों ने आकर भगवान का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर भोलानाथ मिश्र, न्यासी संजय कुमार मिश्रा, पंडित चारोंधाम मिश्रा,पंडित शशिकांत मिश्रा,अजय कुमार मिश्रा, पीके मिश्रा, गुड्डू सिंह, काशीनाथ सिंह, सिंगल यादव, राम ध्यान प्रसाद, दसई यादव, अंकित पाल, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post