बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आभा कुमारी के द्वारा किया गया विरो के नमन कार्यक्रम


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट 

नोखा(रोहतास)पोसण पखवारा में आँगनबाड़ी केंद्र कोन, कोड 99पर विरो को नमन कार्यक्रम में बाल विकाश परियोजना अधिकारी आभा कुमारी द्वारा केशव सिंह ,रामजी सिंह को सम्मानित किया गया उक्त मौके पर उपस्थित पूर्व उप सभापति राजेन्द्र कुमार सिह राम प्रसाद रुक्मणी देवी सेविका, फुल देवी, राजमुनीदेवी, गुड़िया कुमारी बी पी ए,गीतांजली,उर्मिला देवी सुपरवाईजर, हीरा कुशवाहा सहित अनेक महिलाए उपस्थिथ रही।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post