रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार
दावथ (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र स्थित सेमरी में हज़रत पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर गुरुवार को जुलूस निकाला गया।
जुलुस सेमरी गांव से निकलकर मलियाबाग नेशनल हाईवे, डुमरांव रोड स्थित सब्जी बाजार होते हुए कर्बला पहुंचा।
इस दौरान सभी धार्मिक झंडा लेकर बाजा बजाते हुए जा रहे थे।
दावथ थानाध्यक्ष भी जुलुस को लेकर काफी सजग दिखे।
वही एएसआई तिल्ला उरांव पुलिस बल के साथ नगर भ्रमण कर रहे थे।
इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद मिलादुन्नबी के साथ- साथ कुरान ख्वानी का आयोजन किया।
जुलुसे मुहम्मदी की नेतृत्व हाफिज बबन अंसारी कर रहे थे ।
जिसमें विभिन्न गांवों से पहुंचे अकीदत मंदों ने हिस्सा लिया।
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार तीसरे महीने यानी रबी अल अव्वल की 12 वी तारीख को 571 हिजरी मे पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था।
पैगम्बर हजरत और उनके द्वारा दी गई इल्म का यह दिन समर्पित किया जाता है।
मौके पर मौलाना तैयाब अली,मौलाना इसराफिल साहब,सदाम हुसैन, फुरकान, सहनवाज हुसैन मौजूद थे।