रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास
दावथ (रोहतास) नगर पंचायत कोआथ में वीर अब्दूल हमीद की 58 वा शहादत दिवस मनाया गया,।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष असगर इमाम ने बताया कि भारत पाक 1965 के युद्ध में शौर्य बलिदान के प्रतीक अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की 58 वा शहादत दिवस नगर पंचायत कोआथ के वार्ड नंबर 06 में सौहार्दपूर्ण मनाया गया,।मौके पर क्षेत्र के उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उसके बाद वक्ताओं ने उनके शौर्य और वीर कथा की चर्चा किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाकपा माले नेता अच्छे लाल राम, जाप नेता नियाज अहमद, हैदर इदर्सी,जाफर अली, भोला यादव, हाशिम आजाद, अरुण चौधरी, हाफिज गफूर सहित कई गणमान्य लोग थे।