रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार
दावथ (रोहतास) दावथ थाने में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बुधवार की दोपहर बाद प्रभार ग्रहण किया। विदित हो कि निवर्तमान थानाध्यक्ष संजीव कुमार को दो दिन पूर्व जिला पुलिस कप्तान के द्वारा लाइन क्लोज किया गया था। जिसके बाद तिलौथू के वर्तमान थानाध्यक्ष को दावथ पदस्थापना किया गया था। जिसको लेकर कृपाल जी ने पदभार ग्रहण करते ही मीडियाकर्मियों से वार्ता करते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था शांति पूर्ण बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता में शामिल है।थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारी और कर्मियों की आपसी सहयोग से सभी मामले का ससमय निष्पादन, वारंटीओं की गिरफ्तारी, संध्या ,दोपहर, और रात्री के साथ ही बैंक गस्ति के साथ ही शराब माफियाओं पर कड़ी नजर रखना बताया है। मौके पर एसआई राकेश कुमार, नीतेश कुमार, अलका कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकरी, पुलिस कर्मी और चौकीदार उपस्थित थे।