पेरियार रामास्वामी नायकर का मनाया गया जयंती


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास) अखिल भारतीय अम्बेडकर कल्याण संघ के तत्वावधान में नोखा रामधनी साह के मंदिर में दक्षिण पूर्व एशिया के सुकरात के नाम से जाना जाने वाले पेरियार रामासामी नायकर का जयंती मनाया गया. जिसका अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार चक्रवर्ती एवं संचालन संजय कुमार सिंह ने किया. वक्ताओं ने बताया कि पेरियार हिन्दू धर्म में व्याप्त बाल विवाह , जातिवाद, लिंग भेद, नस्ल भेद जैसे कुरीतियों, शोषण और अंधविश्वास के विरोधी थे. विधवा विवाह का शुरुआत पेरियार अपनी नौ साल की विधवा भगीनी का पुनर्विवाह करा कर किया. नशा मुक्ति के लिए उन्होने ने संघर्ष किया जिसके लिए महिलाओं ने एक सभा में उन्हें पेरियार के पद से सम्मानित किया. लोहिया विचार मंच के संयोजक संजय यादव, डॉ धनंजय पंडित, दिलीप पासवान, योगेन्द्र पासवान, का. भीम सिंह कुशवाहा, विजय पटेल, सुरेंद्र शर्मा, रंजीत कुमार, संतोष कुमार, सोनू कुमार आदि लोगों ने सम्बोधित किया !

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post