रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास
दावथ (रोहतास )आगामी 24 सितम्बर को बिक्रमगंज आरा रोड के एक निजी विद्यालय के प्रांगण में बिहार लेनिन स्व जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस मनाया जाएगा। जिसे ले जगदेव प्रसाद के अनुयाइयों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर आने को लेकर जनजागरण अभियान चलाया गया। जन-जागरण के दौरान क्षेत्र के उसरी,केदार चवरी, सुंदर, मिर्जापुर, भुंडाडीह समेत आधा दर्जन गांवों में भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को आने का आग्रह किया गया। भ्रमण के दौरान संयोजक डा अरूण कुमार ने बताया कि जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस आगामी 24 सितम्बर को मनाया जा रहा है। जिसके अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता, अनीता देवी, जयंत राज, स्थानीय सांसद महाबली सिंह, पुर्व मंत्री कांति सिंह, काराकाट विधायक अरूण कुमार, दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल, डुमरांव विधायक अजीत कुमार, डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह, सासाराम राजेश कुमार गुप्ता मौजूद रहेंगे। वहीं भ्रमण दल में हरिचरण सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, संजय सिंह, चितरंजन पासवान, सुरेश सिंह, प्रोफेसर सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।