नगर परिषद में स्कूल के बगल में होता है कुडा डंपिंग बच्चे परेशान


रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा  (रोहतास)  नगर परिषद नोखा के पश्चिम पट्टी मस्जिद के पास कुडा  का  उठाव  ना होने से स्कूली बच्चे परेशान है। कुडा से उठने वाले दुर्गंध के कारण स्कूली  बच्चे को स्कूल में  रहना  मुश्किल हो जाता है। बच्चे हैं कचरा पर खेलने भी चले जाते हैं। जो की गंदगी से और दुर्गंध से परेशान होते हैं। वहीं बगल में मस्जिद भी है जो की दुर्गंध उठाती है ।नगर परिषद द्वारा साफ सफाई के लिए एनजीओ को तो टेंडर दिया गया।  पहले वाले एजीओ को हटा कर दूसरा एनजीओ को दिया गया।लेकिन सफाई उससे भी खराब हो रही है। रात और दिन दोनों समय  सफाई होती है ।लेकिन सफाई की हालत है कि स्कूल के बगल में कुडा पड़ा रहता है। स्कूली बच्चे परेशान है। नाली की सफाई नही होती । नगर परिषद में एसबीआई के पीछे नाली की सफाई नही होती है। जबकि स्कूल में साफ सफाई को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं। लेकिन यह सिर्फ कागज में होकर रह गया है। नगर पंचायत से नगर परिषद बना और टेंडर 32 लाख प्रति माह तक पहुंच गया। लेकिन सफाई के देखरेख करने वाले एनजीओ और वार्ड पार्षद  की मनमानी के कारण बच्चे कूड़े के उठाते हुए दुर्गंध से परेशान है।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post