सोनो पुलिस की बड़ी कार्रवाई भारी मात्रा में शराब लदा स्विफ्ट वाहन जप्त


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

पुलिस कप्तान डॉ० शौर्य सुमन के निर्देश पर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में सोनो पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में तकरीबन 20 कार्टून विदेशी शराब से भरा एक स्विफ्ट वाहन को जप्त कर लिया गया है । सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ० शौर्य सुमन के निर्देश पर बिति रविवार की देर शाम जुगडी मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया , तभी अचानक चकाई की ओर से आ रही सफेद कलर की एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या जेएच 11 जी 1800 के चालक पुलिस द्वारा चेकिंग को देख भागने लगा।


 जिसका पीछा करते हुए पावर ग्रीड सोनो के पास गाड़ी को रुकवाया , जहां पर स्विफ्ट वाहन के चालक सड़क के किनारे अपनी वाहन को खड़ा कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला ।‌ थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने आगे बताया कि उक्त वाहन की जांच के क्रम में वाहन की डिक्की एवं सीट के नीचे छुपाकर रखा तकरीबन 20 कार्टून विदेशी शराब बरामद कर वाहन सहित सभी शराब को जप्त कर लिया गया है ।


 जप्त किया गया सभी शराब में पश्चिम बंगाल निर्मित मैकडुआल कंपनी की नंबर वन रिजर्व व्हिस्की 750 एम एल का 5 कार्टून एवं इंपोरियर बुलु कंपनी की हैंड पिकेड ग्रीन व्हिस्की 750 एम एल का 15 कार्टून में कुल 180 लीटर शराब शामिल है । वाहन चेकिंग अभियान में सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार के साथ पु०अ०नि० रविन्द्र कुमार बर्मा , पीटीसी 321 मानकेश्वर कुमार विधार्थी , चालक सिपाही रामबाबु पासवान , हवलदार राजकुमार सिंह , सिपाही संतोष कुमार मिश्र , सिपाही सकलदेव कुमार सहनी , सिपाही बलराम सिंह एवं नन्देश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post