बहुत हुई अतिपिछड़ों की हकमारी अब आ रही हैं अतिपिछड़ों की बारी


"कर्पूरी रथ यात्रा का शेखपुरा में हुआ भव्य स्वागत"

रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिले में अतिपिछड़ों का आरक्षण बचाने के लिए निकल गई कर्पूरी ठाकुर रथ यात्रा पूरे बिहार के जिले होते हुए शेखपुरा के समाहरणालय गेट के पास पहुंची जहां संगठनों के लोगों ने भव्य स्वागत किया गया यह रथ यात्रा के माध्यम से नुक्कड़ सभा की गई जिसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर परोक्ष रूप से मूल अतिपिछड़े समाज को धोखा देने और इनके आरक्षण में सेंघमारी करने का आरोप लगाया गया हैं! गौरतलब हैं की जिला संयोजक रमेश कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पिंटू कुमार चंद्रवंशी सरवन चंद्रवंशी विनोद कुमार संजय कुमार चंद्रवंशी सुनील कुमार विजय कुमार एवं धरमपुर वार्ड परिषद दो से चंदन कुमार सहित कई लोंगों ने संबोधित किया रथ के साथ चल रहे सरवन कुमार ने कहा की नीतीश कुमार ने दूसरी जातियों को अतिपिछड़ा वर्ग में घुसाकर मूल अति पिछड़ों के आरक्षण में हाकमारी करने का काम किया है!

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post