सीतामढ़ी संवाददाता दीपक पटेल की रिपोर्ट
जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा ने आज स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों एवं नगर आयुक्त के साथ डेंगू के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण करने के मद्देनजर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की एवं निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त तथा सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी डेंगू के प्रसार पर नियंत्रण के मद्देनजर पूरी गंभीरता के साथ कार्य करते हुए सतत प्रयत्नशील रहे। सभी भागीदार स्टेक होल्डर आपस में समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करें। निर्देश दिया कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा डेंगू- प्रवण क्षेत्र में सघन अभियान चलाया जाय। जनसमुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करें।
निर्देश दिया चिन्हित मरीज के इलाज में किसी भी तरह की असुविधा न हो। कहा की एंटी लार्वा का छिड़काव नियमित रूप से हर जगह करवाया जाए। निर्देश दिया कि डेंगू को मात देने के लिए नियमित रूप से आईईसी एवं बीसीसी अभियान चलाएं। आम जन को जागरुक कर सकारात्मक स्वास्थ्य व्यवहारों को प्रोत्साहित करें।