अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के वैशाली जिला इकाई की बैठक हुई आयोजित


वैशाली
जिला के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड अंतर्गत नयागांव पुर्वी पंचायत भवन के परिसर में अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के वैशाली जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई । जिला अध्यक्ष कालेश्वर कुमार के अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार साह के संचालन में आयोजित बैठक में संगठन के दर्जनों पत्रकार साथी उपस्थित हुए। बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया तथा संगठन में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने का संकल्प लिया गया। वही अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले प्रांतीय सम्मेलन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कालेश्वर कुमार ने कहा की पत्रकार जो देश का चौथा स्तंभ कहा जाता है उसके भविष्य के लिए ना तो केंद्र सरकार और ना ही राज्य सरकार अभी तक कुछ किया। जबकि पत्रकार सरकार और समाज के बीच आईना का काम करता है। वही जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल पटेल ने बैठक में उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कहा की प्रांतीय सम्मेलन की सफलता को लेकर हम सबों को एकजुट होकर कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की आवश्यकता है। वहीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एवं प्रदेश सचिव नीरज कुमार ने संगठन के सदस्यों को आह्वान किया कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में प्रांतीय सम्मेलन में भाग ले तथा सम्मेलन को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। वही बैठक में कई अहम प्रस्ताव लिए गए। बैठक में जिला अध्यक्ष कालेश्वर कुमार, जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव नीरज कुमार, जिला कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार, वरिष्ठ पत्रकार नवीन कुमार सिंह, दिलीप कुमार साह, सदस्य विजेंद्र कुमार, ऋतुराज, मो० नौसाद, विक्की कुमार, कुंदन कुमार, मनीष कुमार, रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित हुए।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post