भू-मापी के दौरान मारपीट की प्राथमिकी दर्ज, कई नामजद



समस्तीपुर  // जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकहबीब निवासी सुमेश कुमार मिश्र की पत्नी नीतू देवी ने मारपीट की घटना को लेकर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें गांव के हीं मुकेश पासवान, राजेश पासवान, संदीप पासवान, निकेश पासवान, अशोक पासवान, देवनी देवी, निशा कुमारी, सहदेव पासवान और ललिता देवी को नामजद किया है। कहा है कि अतिक्रमण वाद में हाई कोर्ट पटना के आदेश पर सरकारी अमीन द्वारा भूमि मापी किया जा रहा था। तभी आरोपितों ने गाली-गलौच करते हुए उसके पति के साथ मारपीट करने लगा। हल्ला होने पर पहुंचे देवर रितेश कुमार मिश्र के साथ भी मारपीट कर आभूषण छिन लिया। पति के जेब से 10 हजार रुपए व एंड्राइड मोबाइल निकाल लिया। लोहे के रड से मारपीट कर ससुर का दाहिना हाथ तोड़ दिया। तब तक काफी लोग जुट गए। एक आरोपित पिस्टल लहराते हुए धमकी दिया कि अगर केस करोगे तो झूठे एससी/एसटी केस कर जेल भिजवा देंगे। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post