समस्तीपुर // विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में भैसुर के पुत्र द्वारा विधवा के साथ हरकत करने और विरोध करने पर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर पीड़िता ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें एक गांव के श्रवण कुमार पासवान, राम बहादूर पासवान, प्रदीप पासवान और तीन-चार अज्ञात को नामजद किया है। कहा है कि उसके पति शिक्षक थे। जिनकी मौत हो चुकी है। वह किसी तरह अपने बच्चों का भरण-पोषण करती है। आरोपित युवक श्रवण कुमार उसके साथ गलत हरकत करते हुए दिल्ली भाग चलने की दबिश देता है। उसकी बात नहीं मानने पर आरोपित अन्य के साथ नशे में धुत्त होकर घर में घुस आया और बच्चों के साथ मारपीट की। इस घटना को लेकर स्थानीय मुखिया, सरपंच और ग्रामीणों के पास गई। इनके द्वारा आरोपितों को बुलाया गया। मगर, वह नहीं आया। थक हारकर थाना पहुंचने की बातें कहकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि कांड अंकित कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है।