जन शिक्षण संस्थान अरवल द्वारा स्वच्छता कैंपेन 3.0 का किया गया कार्यक्रम


अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल: जन शिक्षण संस्थान अरवल कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संपोषित स्वच्छता कैंपेन 3.0 के अवसर पर NH,139, मुख्य सड़क मार्ग हाईवे शहीद भगत सिंह चौक से 9 नंबर पुलsuलिस गेट तक, स्वच्छता कार्यक्रम किया गया, संस्थान के निदेशक रोशन कुमार ने बताया कि स्वच्छता में भगवान निवास करते हैं, हम लोग अपने आसपास पड़ोस को वातावरण को स्वच्छता के माध्यम से निरोग रह सकते हैं, इस  प्रोग्राममें संस्थान के सभी प्रतिभागी एवं सभी अनुदेशक वीरेंद्र प्रसाद निधि कुमारी रेणु कुमारी सुनीता देवी सिंटू कुमार राहुल कुमार आलोक कुमार उपेंद्र कुमार, सभी समस्त स्टाफ गन पदाधिकारी गण कर्मचारी गण इस कार्यक्रम में शामिल हुए, यह कार्यक्रम 15 सितंबर से 30 अक्टूबर तक अरवल  सभी प्रखंडों में के सभी ग्राम पंचायत में, स्वच्छता कार्यक्रम किया जाएगा, दिनांक 29, 9 ,2023 को, राजकीय प्राथमिक विद्यालय शाहबाजपुर धेवाई में संस्था द्वारा पूरे स्कूल को साफ सफाई किया गया, संस्था के निदेशक रोशन कुमार के कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम का आयोजन संपूर्ण जिले में किया जा रहा है।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post