इमामगंज में माँ विंध्यवासिनी की मंदिर की तर्ज पर बनाया भव्य पुजा पंडाल, दुर्गा माँ के दर्शन करेगें भक्त


अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

सीसीटीवी कैमरों के निगरानी में भक्त करेगें दुर्गा मां की पूजा अर्चना

1980 के दशक से मनाई जा रही है दुर्गा पूजा

दशहरा में सप्तमी से ही होती थी सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक नाच गाना.

दशहरा में लगता है पुरानी बाजार मेला

पुलिस प्रशासन बल के साथ भुलेंटियर रहते हैं तैनात

अरवल.. इमामगंज पुरानी बाजार में सुपरस्टार जगमग ज्योति बाल मंडली के बैनर तले मां दुर्गा पूजा पंडाल मां विंध्याचल मंदिर के तर्ज पर भव्य पंडाल में माँ दुर्गा शेर पर सवार विराजमान है.पूजा कमिटी के अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष की पूजा पंडाल में मुंगेर के कुशल कारीगर के सानिध्य में मां विंध्यवासिनी मंदिर का भव्य पूजा पंडाल में मूर्तिकार सुजीत कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन कुशल कारीगरों माँ दुर्गा प्रतिमा बनाया गया है .माँ की प्रतिमा सुन्दर एवं आकर्षक देखने एवं माता को पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. माँ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को इस बार वार्केटिंग के अन्दर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में शेर पर सवार माँ दुर्गा का भव्य दर्शन करेगें. जिसमें भैसा पर सवार महिषासुर को माँ दुर्गा वध करते दर्शन देगें. आकर्षक इलेक्ट्रोनिक लाईटिंग के साथ पूजा पंडाल में आकर्षक रोशनी की व्यवस्था किया गया है. इस वर्ष सुपरस्टार जगमग ज्योति बाल मंडली के अध्यक्ष विक्रांत कुमार सचिव चिंटू कुमार उर्फ छोटू कोषाध्यक्ष सोनू कुमार उपाध्यक्ष मनीष कुमार उपसचिव हिमांशु कुमार संचालक गुड्डू कुमार सोनी उप कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार को बनाया गया है .वही संरक्षक के रूप में विष्णुपद प्रसाद गुप्ता एवं गोपाल खत्री को चुनाव कर बड़ी जिम्मेवारी दी गई है. इस वर्ष पूजा अर्चना करने आए श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा उपलब्ध रहेगी. पूजा पंडाल में स्वयं सेवक को तैनात की गयी है.जिससे दूर दराज से आए महिला पुरुषों के साथ बच्चों को माँ के दर्शन में सहायक होगें. पूजा कमिटी की ओर से इमामगंज थानाध्यक्ष दीपू मंडल के साथ वरीय अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की गई है. असमाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे एवं जगह जगह पर भुलेंटियर को तैनात किया गया है.

पुरानी बाजार इमामगंज ठाकुरबारी पर पिछले 1980 के दशक  से मां दुर्गा प्रतिमा की जाती है पूजा


संरक्षक विष्णुपद प्रसाद ने बताया कि 1980 के दशक से पहले से ही पुरानी बाजार ठाकुरबाड़ी के पास सामूहिक रूप से दुकानदार व्यावसायिक संघ की ओर से दशहरा के मौके पर दुर्गा पूजा मनाई जा रही है .नवरात्रि शुरुआत होते ही क्षेत्र के कोचहासा शंकरपुर मखमिलपुर बेदौली अंगारी मुंगीला जम्हारु खजूरी बाजितपुर लोदीपुर समेत आस पास के दर्जनों गांवों से भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगती  है. नवरात्र शुरुआत होते ही  दशहरा को लेकर मेला सा लगा रहता है. सप्तमी के दिन पट खुलते ही मां को दर्शन को लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचने लगे हैं.जहाँ मां दुर्गा की सप्तमी पूजा अर्चना पर भक्ति की जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है.पूजा कमिटी के संरक्षक गोपाल खत्री ने बताया कि दशहरा पर्व पर इमामगंज में सप्तमी से ही होती थी नाच गाना नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम जो फिलहाल पिछले कुछ वर्षों से बन्द हैं. इमामगंज बाजार में दशहरा पर्व पर इमामगंज पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय मुखिया उर्वशी देवी प्रतिनिधि राजकपूर सिन्हा ने लोगों से हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने को लोगो से अपील किया है।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post