अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
जगजीवन महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्ड के तहत राष्ट्रपति से सम्मानित मैक्स कुमार का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र प्रजापति सर उपस्थित रहे उन्होंने श्री मैक्स कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने अपनी बात रखी।उन्होंने बताया कि मैक्स कुमार अपने जीवन काल में हमेशा समाज सेवा में तत्पर रहे हैं वह नित्य समाज सेवा में अग्रसर रहे हैं।
हर एक क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाई मुख्य तौर पर पेड़ लगाना स्लम एरिया में कपड़े वितरण करना अन्य कई कार्य किए हैं जो समाज सेवा के लिए है। मौके पर उपस्थित प्रभारी प्राचार्य दीनानाथ सर विनेश सर पंकज सर पूर्णेन्दु सर एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर डॉ सुनील कुमार डॉ अनुरानी मैं प्रियंका तिवारी मैम आयुब सर आचार्य शंकर सर सीमा वर्मा मैम श्यामदेव पासवान सूरज सिंह राजीव रंजन नवनीत सिंह पवन मिश्रा विकाश सिंह अविनाश पांडेय सौरव सिंह अन्य कई लोग उपस्थित थे।