अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
वंशी( अरवल )इमामगंज बाजार में विजयादशमी मंगलवार को हथियारों लैस अपराधियों ने तड़ातड़ गोली मारकर सुभाष पासवान हत्या कर दिया. मामला इमामगंज थाना क्षेत्र की है जहां पुरानी बाजार स्थित दुर्गा माँ के भव्य पंडाल से मजहब कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने सुभाष पासवान को गोली मार दिया. आनन फानन में इमामगंज थानाध्यक्ष दीपू मंडल ने बेहद जख्मी हालत में सुभाष पासवान को ईलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल भर्ती करवाया. जहां सदर अस्पताल के चिकित्सक ने गोली गयी युवक को मृत घोषित किया. घटना के जानकारी मिलते ही डीएसपी प्रीतम कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे. बताया जा रहा है कि पूर्व में भी इमामगंज बाजार में अपराधियों ने फल विक्रेता विशाल कुमार से चार लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी के पैसा नहीं जमा करने पर अपराधियों ने दिन के उजाले में 5 राउंड फायरिंग कर फल दुकानदार पर आ कर फायरिंग किया था. जिसकी सुरक्षा में सुबह 7 बजे से शाम7बजे तक पुलिस दुकान पर सुरक्षा में जमे हुए हैं. अपराधियों ने अपनी संलिप्तता दिखाते हुए थाना में दिन भर बैठने वाले इमामगंज निवासी सुभाष पासवान को गोली मारकर हत्या कर दिया .वही अपराधी दशहरा पर्व को भीड़ को फायदा उठाकर आराम से भाग निकला. घटना से बाजार में लोगों में दहशत व्याप्त है.