वंशी (अरवल) अरवल विधायक महानंद सिंह इमामगंज बाजार निवासी सुभाष पासवान के गोली मारकर हत्या की कड़ी निंदा की है. विधायक ने इमामगंज बाजार पहुँचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांतावना दिया. इन्होंने कहा कि इमामगंज बाजार में अपराधियों का बोल बाला है. पुलिस के विफलता के कारण पूर्व उपसरपंच सुभाष पासवान को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया. विधायक ने वरीय पुलिस अधिकारियों से जांच करवाने एवं मृतक के आश्रित परिजन को हर सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने को मांग सरकार से की है. विधायक महानंद सिंह के साथ स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजकपूर सिन्हा सुरेश सिंह समेत दर्जनों लोगों ने मृतक के परिजन ढांढस बंधाया. वही जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों को गिरफ्तार करने को मांग किया है.