अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कुमार देव की बिटिया निकिता कुमारी ने बीपीएससी 67 वीं परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हो कर जहानाबाद का नाम रौशन की है। इस खुशनुमा अवसर पर जहानाबाद भाजपा परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए निकिता को हार्दिक बधाई दिया। नेताओं ने कहा कि बिटिया के सफलता से बिहार की आधी आबादी की तरक्की को एक नया आयाम मिला। समाज में इस तरह की सफलता से विद्यार्थियों एवं प्रतियोगी विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन होता है।विधान पार्षद अनिल शर्मा, प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, पूर्व विधान पार्षद राधा मोहन शर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष कुमार अवधेश, पूनम सिन्हा, सुरेश शर्मा भाजपा जिला महामंत्री धीरज कुमार, अनिल ठाकुर, उपाध्यक्ष कृष्णकांत राय, शैलेश कुमार, कविंद्र प्रजापति,सोहन कक्कू, मंजू कुमारी, मंत्री ब्रजेश कुमार, सर्वेश वर्मा, विजय सत्कार, पुष्पा कश्यप,महेन्द्र कुमार कोषाध्यक्ष जेपी केसरी,मीडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमार,प्रवक्ता विनोद पाठक,रवि शंकर चौहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि शेखर, संजय बिन्द, कुणाल गुप्त, श्रीकांत शर्मा सहित पुरे भाजपा जहानाबाद परिवार ने सफलता पर हर्ष जताया एवं बधाई दिया।