जय काली रथ वाहन मालिक सह शिक्षक समाजसेवी की मौत पर शोक


अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

वंशी (अरवल) जय माँ काली रथ गाड़ी मालिक अतौलह शांतिपुरम निवासी प्रभारी प्रधानाध्यापक समाजसेवी संजय सिंह कुशवाहा के अकास्मिक मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. जानकारी के अनुसार पुत्र लालू कुशवाहा ने बताया कि पटना के धम्मा हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान अंतिम सांस ली. समाजसेवी प्रभारी प्रधानाध्यापक सह गाड़ी मालिक के आकास्मिक मौत के खबर मिलते ही शान्तिपुरम इमामगंज किंजर करपी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. रालोजद प्रदेश महासचिव डॉ परमानन्द सिंह संजीत सिंह उर्फ संजय जिलाध्यक्ष रविंद्र राम जेडीयू नेता रामरतन सिंह सोमर सिंह समेत अन्य गण्यमान्य लोगों ने समाजसेवी के मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया.

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post