अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी (अरवल)पूर्व सांसद अरुण कुमार इमामगंज बाजार निवासी मृतक सुभाष पासवान के घर पहुँचकर परिजन को सांतावना दी. पूर्व सांसद ने मृतक को पत्नी से हत्या के सम्बंध में जानकारी ली. इन्होंने बताया कि मृतक सुभाष पासवान पूर्व उपसरपंच थे .वही पूर्व में ख़िरीमोड थाना में एसपीओ थे.इमामगंज थाना बनने के बाद थाना में रहा करते थे. अपराधियों ने दुर्गा पूजा दशमी को रात्रि में गोली मारकर हत्या कर दिया. जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम होगी. नीतीश कुमार के सरकार में अपराधियों का बोलबाला है. इमामगंज बाजार में पुलिस को सक्रियता के बाद भी अपराधी गोली मारकर हत्या कर भाग निकला. इन्होंने सरकार से अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं परिजन को 20 लाख रुपये मुआवजा देने को मांग की है.इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र रंजन रामभवन पासवान मो.अकबर अली चैन दिलीप शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.