अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
रामलीला कलाकारों ने किया पूर्वाभ्यास
अरवल:जागृति युवा क्लब सह दुर्गा पूजा समिति झिकटिया के तत्वाधान में समाजसेवी डॉक्टर ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघ्न पंडित के नेतृत्व में लंका दहन रामलीला मंचन की तैयारी जोरों पर है. रविवार को कलाकार रिहर्सल कर अपनी कला का प्रदर्शन किया. 24 अक्टूबर विजयदशमी के दिन 12:30 बजे से रामलीला संपूर्ण रामायण शुरू होगा .जिसकी तैयारी को लेकर कलाकार रिहर्सल करने में लगे हुए हैं .इस बार बड़े स्तर पर रामलीला सह लंका दहन के साथ झिकटिया में दशहरा मनाया जाएगा .अमर शहीद जगदेव प्रसाद खेल मैदान झिकटिया में रावण का पुतला 40 फीट का कुंभकरण का पुतला 30 फीट और मेघनाथ का पुतला 25 फीट का बनाया गया है. लंका दहन रामलीला देखने के लिए आसपास के दूर दराज के गांव के लोग हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे .जिसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे बैरिकेडिंग की जा रही है.
मौके पर समाजसेवी डॉक्टर ज्योति प्रसाद ने बताया कि रामलीला और लंका दहन से हमें यह सीख मिलती है की बुरे कार्य का परिणाम सर्वनाश और दुखदाई होता है जिस तरह से रावण ने सीता को हरण कर अपना सर्वनाश किया था.खेल मैदान आउटडोर में होने वाले रामलीला लंका दहन,पुतला दहन का दृश्य हर किसी का मन मोह लेगा .यह दृश्य फिल्मी आउटडोर शूटिंग की तरह ड्रोन कैमरा से फिल्माया जाएगा .फिल्मों में एक सीन को कई कई बार कलाकार करते हैं. पर यहां कलाकारों को रि टेक नहीं मिलेगा.कलाकार विकास कुमार मिंटू कुमार गोलू कुमार बबलू कुमार संतोष कुमार ऋतुराज उर्फ गोपी कुमार गुड्डू कुमार हरेंद्र कुमार पंकज कुमार नितीश कुमार कमलेश कुमार मंटू कुमार करण कुमार दिलीप कुमार रोशन कुमार विमलेश कुमार आदि कलाकार अपनी रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं .मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा सचिन रिंटू कुमार उर्फ अमित कोषाध्यक्ष बैजनाथ सिह पंकज कुमार उर्फ बबलू रविंद्र सिंह विनोद सिंह अमित कुमार अबबी कुमार सतीश कुमार डॉक्टर कृष्णकांत मिश्रा नीतीश कुमार पंकज कुमार चुन्नू कुमार कौशल किशोर मनोज कुमार मुन्ना कुमार रमाकांत सिंह चंचल कुमार मंटू कुमार विक्रांत कुमार राहुल कुमार विमल कुमार सोनू कुमार अक्षय कुमार सुधीर सिंह रंजय कुमार विमलेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.