अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी (अरवल )वंशी थाना क्षेत्र के तुर्क तेलपा गांव में बिजली के करंट लगने से एक अधेड़ की मौत होने की मामला प्रकाश में है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कवींद्र चौधरी 60 वर्षीय की मौत बधार में बिजली के करंट लगने से घटना स्थल पर ही हो गया.देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी. परिजन को रोते रोते बुरा हाल है. घटना की सूचना वंशी पुलिस को ग्रामीणों ने दिया.
थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि तुर्क तेलपा निवासी कवींद्र चौधरी 60 वर्षीय की मौत बिजली के करंट लगने से हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने गाय चराने को लेकर बधार गए थे. जहाँ खेत पटवन को लेकर टांगे गए .चाइनीज बिजली तार के चपेट में आते ही घटना स्थल पर मौत हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि थाना को सूचना के घण्टों बाद भी पुलिस नही पहुँची. जिससे ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है.वही थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा जाएगा. समाचार प्रेषण तक शव को ग्रामीणों ने रोक कर वरीय अधिकारियों को बुलाने को मांग किया.