कुर्था थाना में पुलिस अधीक्षक का प्रेस कॉन्फ्रेंस


अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

कुर्था पुलिस ने एएलटीएफ के सहयोग से महासमकालीन अभियान के तहत 20 लीटर देशी शराब के साथ छह व्यक्तियों का गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने कुर्था थाने में प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर पत्रकारों को बताया कि अरवल पुलिस द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे महासमकालीन अभियान के तहत कुर्था थाना एवं एएलटीएफ द्वारा संयुक्त छापेमारी कर थाना क्षेत्र के पैनाठी गांव से कुल तीन लोगों को 10 लीटर देशी महुआ शराब एवं ग्राम मुसाढ़ी गांव से तीन लोगों को 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है यानि कुल 6 व्यक्तियों को 20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है इस संबंध में कुर्था थाना कांड संख्या 380/23 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम दर्ज किया गया है गिरफ्तार व्यक्तियों में पैनाठी गांव निवासी इंद्रदेव मांझी उर्फ फोनु मांझी एवं रामजी मांझी मुसाढ़ी गांव निवासी संतोष कुमार एवं मनोज मांझी वही जहानाबाद जिले के निजामुद्दीपुर गांव निवासी संजय कुमार एवं जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत उचिटा गांव निवासी कर्मेंद्र कुमार उर्फ कवीन्द्र कुमार और संजय कुमार शामिल है जिसमें संतोष कुमार पिता किशुन मांझी एवं मनोज मांझी पिता सीदहीन मांझी के विरुद्ध पूर्व में भी कुर्था थाना कांड संख्या 370/22 में 30( ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम में आरोप पत्रित है इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह,थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार मौजूद रहे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post