2024 में नरेंद्र मोदी ही बनेंगे पीएम: उपेंद्र कुशवाहा


- कर्पूरी ठाकुर के नाम पर मिले आशीर्वाद का किया दुरुपयोग

- राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति हुई बद से बदतर

गोह (औरंगाबाद) : गोह स्थित लोहिया हाई स्कूल परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने महासम्मेलन आयोजित किया। अध्यक्षता अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी एवं संचालन सुभाष चंद्रवंशी ने किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, उपाध्यक्ष डा. रणविजय कुमार, अशोक मेहता, सुभाष चंद्रवंशी ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हर राज्य में और हर दल में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, लेकिन वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने वाला दूर तक नजर नहीं आ रहा है। बिखरा हुआ विपक्ष पीएम नरेंद्र मोदी का मुकाबला कैसे कर सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता ने राजद के विरुद्ध जनादेश दिया था और उसी के साथ जाकर मिल गए। जदयू को नीतीश ने राजद के हवाले कर दिया। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर है। हर दिन हत्या, अपहरण, यौन शोषण और लूट की घटनाएं हो रही है। ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में अब अपहरण और आतंक का धंधा चलेगा। पहले वह पार्टी में हिस्सेदारी की बात किया करते थे, लेकिन मुख्यमंत्री के पास कुछ बचा ही नहीं तो हिस्सेदारी किस बात की। राज्य कि जनता का नीतीश से विश्वास टूट चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उनकी विरासत को संभाला। जनता काे विश्वास दिलाया कि उनकी सेवा करेंगे, जब जबावदेही मिली तो परिवार की सेवा में सिमट गए। कर्पूरी ठाकुर की विरासत बचाने के नाम पर जनता के आशीर्वाद का सीएम ने दुरुपयोग किया। बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलाने के लिए एनडीए गठबंधन के साथ राष्ट्रीय लोक जनता दल अगले चुनाव की तैयारी कर रही है। रामकुमार वर्मा, राकेश रोशन, गुड्डू कुशवाहा सिन्हा, मुकेश चंद्रवंशी, अमरेंद्र चंद्रवंशी, ललित बिंद, शिवपूजन ठाकुर, चितरंजन ठाकुर, मुकेश चौहान मौजूद रहे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post