भोजपुरी सिनेमा के टॉप सिंगर नितेश सिंह यादव ने मचाया धमाल

 आवाज के जादू से संगीत प्रेमियों के दिलों पर सिंगर नितेश सिंह यादव ने किया राज...



चंदौली : भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अभिनय और डांस से सभी को दीवाना बना देने वाले एक्टर और सिंगर नितेश सिंह यादव इन दिनों सुर्खियों में चल रहे हैं. उनके सॉन्ग यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं और नितेश सिंह निर्माताओं का पहला पसंद बने हुए हैं. नितेश सिंह के गानों का इंतजार भोजपुरिया दर्शक बड़े बेसब्री से करते हैं और उनका गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा जाता है. इसी कड़ी में अब वेव चैनल से नितेश सिंह का नया भोजपुरी सॉन्ग 'मम्मी मारने लगेगी' रिलीज किया गया है, जिसे इंडस्ट्री का बेहद ही टेलेंटड सिंगर नितेश सिंह ने गाया है. नितेश सिंह अपने आवाज से इन दिनों इंडस्ट्री की नई सेंसेशन बने हुए है. उनकी आवाज की दीवानगी लोगों के सर चढ़कर बोलती है. यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है.






रिपोर्ट - सुजीत कुमार

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post