जब खुला सिंगर नितेश सिंह यादव के बड़े राज का पर्दा

आ रहा है जल्द फिल्म मोहब्बत सॉन्ग अभिनेत्री नीलम पांडे और सिंगर नितेश सिंह यादव...




चंदौली : बॉलीवुड और भोजपुरी एक्टर एवं सिंगर नितेश सिंह यादव और नीलम पांडे के प्यार के चर्चे आज भी कम नहीं हुए हैं. अपने करियर की पहली एल्बम सॉन्ग ‘ बेबी दे दो ना किस ’ से दोनों ने भोजपुरी में कदम रखा था. गाना बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और दोनों की जोड़ी ने कमाल कर दिया था. एल्बम फिल्म में दर्शकों को दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया था. दोनों एक दूसरे से गुपचुप प्यार भी करने लगे थे लेकिन नितेश सिंह का एक सच जानकर नीलम पांडे ने उनसे नाता तोड़ लिया था उनसे रिश्ता, ऐसे टूटा था कि एक्ट्रेस ने प्यार को पब्लिसिटी स्टंट बता दिया था. लेकिन बता दें कि नीलम पांडे और नितेश सिंह की जोड़ी को लेकर जब अभिनेत्री नीलम पांडे जी से पूछा गया तो उन्होंने साफ जाहिर किया हम लोग कुछ टाइम के लिए एक दूसरे से दूर हो गए थे लेकिन अगला फिल्म एल्बम में बहुत जल्द हम लोग एक साथ दिखेंगे अगला एल्बम का नाम मोहब्बत जो कि इस एल्बम का हीरोइन नीलम पांडे होगी





आ रहा है जल्द मोहब्बत सॉन्ग अभिनेत्री नीलम पांडे और सिंगर नितेश सिंह यादव  का मोहब्बत सॉन्ग देखना ना भूले...




रिपोर्ट - सुजीत कुमार

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post