चकिया तहसील का मामला... मछली पालन को खुलेआम धमकी...
चंदौली - चकिया क्षेत्र के मुड़ हुआ उतरी गांव निवासी रामभरोस गोंड को मत्स्य विभाग द्वारा 128 अधिनियम उ0 प्र० राजस्व संहिता 2006 के आदेश के क्रम में पट्टा धारक रामभरोस गोंड निवासी मुडहुआ उत्तरी वि,ख, चकिया को मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन की सभी शर्ते विधि नियम तथा अन्य जरूरी प्रक्रिया के तहत मत्स्य पालन हेतु तालाब पट्टा किया गया जिसमें प्रार्थी द्वारा पांचो तालाब में मछली पालन किया गया है बताते चलें कि गांव के ही कुछ दबंग लो जोर जबरदस्ती तालाब को अपना बता रहे हैं जिसके क्रम में पीड़ित द्वारा शासन प्रशासन से गुहार लगाई जिसे शासन प्रशासन द्वारा पीड़ित के पक्ष में आदेश पारित हुआ
लेकिन इसके बावजूद भी दबंग व्यक्तियों द्वारा पीड़ित को जान से मारने की धमकी मिल रही है, तालाब की मछली निकालने नहीं दिया जा रहा है, दबंग तालाब की मछली को निकालकर बेच रहे हैं, जिला प्रशासन मुक दर्शक बना हुआ है, पीड़ित न्याय के लिए दर,दर भटकने को मजबूर हो रहा है|