थाना चकिया शिकारगंज पुलिस चौकी के इंचार्ज गिरीश चंद्र राय के कार्य को देखकर अच्छे-अच्छे हो जाएंगे पुलिस अधिकारी नतमस्तक...
चकिया- चौकी इंचार्ज को तो आपने बहुत देखा और सुना होगा, लेकिन ये चौकी इंचार्ज ऐसे हें, जिनके नाम से ज्यादा काम के लिए पहचाना जाता है। इनका नाम है गिरीश चंद्र राय। काम ऐसे कि जहां तैनात रहते हैं, वहां के लोग वर्षों तक तारीफें करते हैं। ऐसा इसलिए कि खाकी का जो सूत्र है वर्दी के साथ हमदर्दी भी। इसी सूत्र को धारण करके चौकी इंचार्ज गिरीश चंद्र राय सामाजिक जिम्मेदारियों को भी निभा रहे हैं। बता दें कि अच्छे और सरहानीय कार्य से पहचाने जाने वाले चौकी इंचार्ज गिरीश चंद्र राय ईमानदारी और निष्पक्षता से अपनी ड्यूटी निभाते हैं
थाना चकिया शिकारगंज पुलिस चौकी के इंचार्ज गिरीश चंद्र राय जैसा कोई नहीं...