कोई नहीं है टक्कर में क्यों पड़े हो चक्कर में...चंदौली - चकिया का लाल स्वर का बादशाह कहे जाने वाले सिंगर नितेश सिंह यादव ने सुर संग्राम में लगाएंगे तड़का होगा बवाल बता दे की सुर साग्राम में अपने आवाज का जादू बरसाने जा रहे हैं गंगा, दबंग, भोजपुरी ,सोनी टीवी और अन्य हर चैनल पर होगा लाइव प्रसारण देखने के लिए बने रहिए हर टीवी चैनल पर 10 जनवरी से होगा भोजपुरी में तड़का गूंजेगा चंदौली चकिया का लाल का आवाज का जादू इस सिंगर का मीठी-मीठी आवाज से गूंजेगा इंडिया कोई नहीं है टक्कर में क्यों पड़े हो चक्कर में शेरों का शेर कहे जाने वाले हिंदुस्तान का बेटा अब बरसाएंगे अपना जलवा सुर संग्राम में होगा आर पार का लड़ाई भोजपुरी बॉलीवुड में अपना आवाज से बना दिए हैं सबको दीवाना बताते चलें कि उत्तर प्रदेश चंदौली जिला का रहने वाले सिंगर नितेश सिंह यादव यदुवंशी (ग्वाल) अत्रि गोत्र परिवार से हैं शिक्षा ग्रहण बहुत सारा डिग्रियां, तेजतर्रार नितेश सिंह यादव ने इंडस्ट्रीज को हिला कर रख दिया है