अभिनेत्री नीलम पांडे और अभिनेता व सिंगर नितेश सिंह यादव का मोहब्बत सॉन्ग जल्द आ रहा है...
चंदौली : भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने नाम की धाक जमाने वाले एक्टर नितेश सिंह यादव की नई फिल्म एल्बम का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. इस ट्रेलर को देखने के बाद लगेगा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में इस बार कुछ नया होने वाला है. फिल्म एल्बम की कहानी मोहब्बत और लव स्टोरी विषयों पर बनी हुई है. ट्रेलर इतना धांसू है कि पूरा देखे बिना आप वीडियो स्किप नहीं करेंगे. दबंगई, गुंडई, प्यार और पॉवर का कॉम्बिनेशन इस फिल्म एल्बम सॉन्ग में मिलने वाला है. जिसमें कॉलेज को दबंगों से बचाने की लड़ाई है और शक्तिप्रदर्शन करने की लालसा है. फिल्म एल्बम सॉन्ग का ट्रेलर मजेदार है.