चकिया में आज होगा रावण का दहन और भरत मिलाप...
चकिया - शारदीय नवरात्र के समापन पर दशहरा मेला आयोजन आज चकिया में होने जा रहा है मुख्य आयोजन भरत मिलाप चकिया सहदुल्लापुर तिराहे पर होगा बता दें कि चकिया पोखरे पर 62 फीट ऊंचा रावण की प्रतिमा बनी है यहां मां काली पोखरे पर रात करीब 7:00 बजे रावण का पुतला भी फूंका जाएगा रावण दहन देखने के लिए काफी संख्या क्षेत्र के आसपास विभिन्न मोहल्ले से लोग पहुंचते हैं लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी
चंदौली ब्यूरो चीफ - नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट