चंदौली चकिया का लाल का सुर संग्राम में बजेगा डंका

 चंदौली चकिया का लाल का सुर संग्राम में बजेगा डंका...


भोजपुरी सिनेमा में जब भी किसी उभरते हुए चेहरे का जिक्र होता है तो दर्शकों की जुबां पर सबसे पहले नितेश सिंह यादव का नाम आता है. नितेश सिंह यादव ने अपने करियर की शुरुआत रैप सांग से की थी. धीरे-धीरे नितेश सिंह यादव ने यूट्यूब पर छाने लगे और अब नितेश सिंह यादव का नाम भोजपुरी सिनेमा के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में जुड़ गया है. नितेश सिंह यादव का कोई भी गाना आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है. उत्तर प्रदेश चंदौली जिला के रहने वाले नितेश सिंह यादव ने बचपन से सिंगर बनने का सपना देखा था. लेकिन कहना पड़ेगा नितेश सिंह यादव एक अच्छे सिंगर तो हैं ही साथ ही एक अच्छे अभिनेता भी हैं.

2022 में अपने करियर की शुरुआत कर नितेश सिंह यादव ने यह ठान ली थी कि कुछ ही सालों में भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करना है, लेकिन नितेश सिंह यादव का यह सपना पूरा होने में थोड़ा वक्त लगा. धीरे-धीरे नितेश सिंह यादव के गाने दर्शकों को इतना पसंद आने लगे की उनके गानों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया





Note  - बहुत जल्द आ रहा है सुर संग्राम में टीवी चैनल पर देखना ना भूले...



2.  नितेश सिंह यादव का कंप्यूटर से भी तेज है दिमाग जाति यदुवंशी ग्वाल अत्रि गोत्र से...


3. भगवान कृष्ण के वंशज ग्वाल अत्रि गोत्र यदुवंशी परिवार से हैं इनका जन्म उत्तर प्रदेश चंदौली जिला क्षेत्र चकिया गांव तिलौरी के मूल निवासी हैं



4. हिंदू धर्म में सबसे बड़ा जाती ग्वाल अत्रि गोत्र से नितेश सिंह यादव एक किसान परिवार के लड़के हैं



चंदौली चकिया का लाल का सुर संग्राम में बजेगा डंका... चंदौली चकिया का सबसे बड़ा इतिहास रचने वाला सिंगर नितेश सिंह यादव (पत्रकार) कंप्यूटर से भी है तेज दिमाग...


Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post