इस सिंगर की आवाज का चला जादू

चंदौली चकिया का लाल आग लगा दिया...अच्छे-अच्छे सिंगर हुए फेल इनके आगे...



 उत्तर प्रदेश चंदौली जिला के रहने वाले सिंगर नितेश सिंह यादव मीठी मीठी आवाज से आग लगा दिए हैं बता दें कि म्यूजिक इंड्स्ट्री में यूं तो कई शानदार सिंगर्स आए और गए. लेकिन इनमें कुछ ही सिंगर ऐसे हैं जिन्होंने अपनी आवाज और गायकी से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. सिंगर नितेश सिंह यादव भी ऐसे ही सिंगर है, जिनकी आवाज लोगों के दिल के पार हो जाती है


इनको बॉलीवुड और भोजपुरी का सबसे बड़ा किंग माना जाता है बहुत पढ़ा लिखा इंटेलिजेंट , जाति हिंदू धर्म ( ग्वाल ) अत्रि गोत्र भगवान कृष्ण के वंशज हैं और बताते चलें कि पहले यूपी बोर्ड , सीबीएसई बोर्ड  बच्चों को पढ़ा रहे थे , जब अभिनेता का सफर किए तो फिल्मी इंडस्ट्रीज में हलचल मच गया दरअसल अभी हाल ही में मम्मी मारने लगेगी गाना रिलीज हुआ है वेव चैनल पर आग लगा दिए है दना दन एक से बढ़कर एक फिल्म एल्बम गाना आ रहा है



नोट- नितेश सिंह यादव खुद के अपने गाना का लेखक, एक्टिंग, डांसिंग, कम्पोज़िशन करते हैं ऐसा इकलौता सिंगर है जो कि अपने गाना का खुद लेखक हैं बता दें कि युनिवर्सिटी से बी.एम (बैचलर्स ऑफ़ म्यूजिक) की डिग्री प्राप्त कीए हैं





रिपोर्ट - सुजीत कुमार

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post