ग्राम प्रधान का विकास चर्चा की ताजा खबर

 चकिया ब्लाक के गांव मुड़हुआ उतरी में विकास का चर्चा... डॉक्टर चंद्र प्रकाश उपाध्याय ने गांव में बहादिए विकास का गंगा...




चंदौली - चकिया विकास खंड के ग्राम पंचायत मुड़हुआं उत्तरी में विकास कार्य होने से ग्राम पंचायत चमक उठी है। बीते दो साल में ग्राम प्रधान ने स्कूलों का कायाकल्प, मॉडल इज्जतघर, पर्यावरण और हरियाली के विद्यालयों में पौधरोपण, गांव में नाली और सड़कों के विकास के लिए काम कराया है। जिससे ग्राम पंचायत के ग्रामीणों लोगों को सुविधाएं मिली है।


( डॉक्टर चंद्र प्रकाश उपाध्याय )



ग्राम प्रधान का विकास चर्चा की ताजा खबर...



बता दें कि ग्राम प्रधान डॉक्टर चंद्र प्रकाश उपाध्याय ने डॉक्टर के दौरान ही वह समाज सेवा जुनून हुआ तो वह समाजसेवा के लिए आगे बढ़े। जिसमें जनता उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताया गांव का प्रधान बनाया । गांव मुड़हुआ उत्तरी में उनके प्रयासों ने विकास की नई ऊंचाइयां दी है।






चंदौली ब्यूरो चीफ - नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट


Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post