चकिया ब्लाक के गांव मुड़हुआ उतरी में विकास का चर्चा... डॉक्टर चंद्र प्रकाश उपाध्याय ने गांव में बहादिए विकास का गंगा...
चंदौली - चकिया विकास खंड के ग्राम पंचायत मुड़हुआं उत्तरी में विकास कार्य होने से ग्राम पंचायत चमक उठी है। बीते दो साल में ग्राम प्रधान ने स्कूलों का कायाकल्प, मॉडल इज्जतघर, पर्यावरण और हरियाली के विद्यालयों में पौधरोपण, गांव में नाली और सड़कों के विकास के लिए काम कराया है। जिससे ग्राम पंचायत के ग्रामीणों लोगों को सुविधाएं मिली है।