चकिया वन विभाग के संरक्षण में चल रहा पहाड़ तोडऩे का खेल

 चकिया वन विभाग के संरक्षण में चल रहा पहाड़ तोडऩे का खेल...


चंदौली - चकिया वन विभाग के संरक्षण में चल रहा है पहाड़ तोड़ने का खेल बता दे की पहाड़ पर आफत दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है चकिया तहसील क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में जोर शोर से पहाड़ों को तोड़ा जा रहा है पत्थर माफियाओं ने भ्रष्ट अफसर और नेताओं की मिली भगत से इन पहाड़ों को जड़ से खोदकर बेचा जा रहा है बताते चलें कि चकिया तहसील क्षेत्र के आने वाले गांव गायघाट पहाड़ियों का अस्तित्व खतरे में पड़ा हुआ है इनमें कई पहाड़ियां वन क्षेत्र के तहत आती है नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए इन पहाड़ों की खुदाई प्रतिदिन चल रहा है दुर्भाग्य यह है कि वन विभाग अवैध खनन को जानबूझकर नजर अंदाज करते हुए पत्थर माफियाओं को एक तरफ से जंगल और पहाड़ उजाड़ने में अघोषित मदद कर रहा है




चकिया वन विभाग के संरक्षण में चल रहा पहाड़ तोडऩे का खेल...


Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post