रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) थाना क्षेत्र के छतौना गांव से एसटीएफ पुलिस ने टॉप टेन अपराधी के साथ तीन को एक राइफल सहित तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है इसकी पुष्टि करते हुए नोखा थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि छतौना गांव के पास नहर पुल के किनारे एसटीएफ के टीम ने एक राइफल के साथ तीनों को गिरफ्तार किया है! दाउदनगर थाना क्षेत्र के अदई गांव निवास सुरेश राजवंशी को औरंगाबाद जिला के टॉप टेन अपराधी बताया जा रहा है जिसे पकड़ने के लिए एसटीएफ पुलिस ने बोधगया के राजीव रंजन सिन्हा के टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नोखा थाना क्षेत्र के छतौना गांव में नहर के पास मछली मार रहे सुरेश राजवंशी को एसटीएफ की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया उपस्थित कुछ लोगों ने विरोध किया जहां पर की पुलिस द्वारा हथियार निकल गई तो इनमें एक राइफल निकल करके पुलिस की धमकी दी गई जहां पर पुलिस द्वारा तत्कालीन मुन्ना राम अभिमन्यु राम को हिरासत में लेकर नोखा थाना लाया गया इनके पास से एक नाली राइफल बरामद की गई इसी कागजात की मांग की गई जो नहीं दिखाने पर दोनों को आम्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया नोखा थाने में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई एसटीएफ के राजीव कुमार सिन्हा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कहा कि एसटीएफ बोधगया की टीम द्वारा औरंगाबाद के टॉप टेन अपराधी जिसकी की अरवल जिले के हसपुरा थाना का अभियुक्त है!