बागमती नदी में जलबोझी के दौरान डूबने से एक युवक लापता; परिजनों में कोहराम


मोतीहारी पताही संवाददाता सचिन कुमार की रिपोर्ट 

मोतीहारी: जिला के बागमती नदी में जलबोझि करने के दौरान एक युवक लापता, 4 युवक बाल बाल बचाई अपनी जान। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना पचपकड़ी OP क्षेत्र के देवापुर स्थित बागमती नदी की है। बताया जा रहा है कि युवक बागमती नदी में दुर्गा पूजा कलश यात्रा की जलबोझी करने के लिए गए थे। उसी दौरान एक युवक डूब गए, और लापता है। उन्हें डूबता देख उनका साथी ने युवक को बचाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण उसका साथी उन्हें बचा नहीं सके।

उसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को खोजने की कोशिश किया लेकिन पानी की धार तेज होने के कारण नाकामयाब रहे। पानी में लापता युवक की पहचान पताही थाना क्षेत्र के पदुमकेर पंचायत के रंगपुर गांव निवासी शिवजी सहनी के बेटे अरविन्द कुमार सहनी (उम्र 17) के रूप में हुई है।परिजनों की चीख-पुकार से हर किसी की आंखों में आंसू हैं।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post