सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से ग्यारह वर्षिय एक बच्चे की लापता हो जाने की सुचना मिली हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर गांव निवासी रिंकु मंडल का ग्यारह वर्षिय पुत्र राहुल कुमार बिति शुक्रवार की देर शाम लापता हो गया है । परिजनों द्वारा गायब हो चुके अपने पुत्र की खोजबीन की जा रही है । परिजनों ने खो चुके अपने पुत्र का फोटो जारी करते हुए कहा है कि यह बच्चा अगर कहीं भी किसी को दिखाई पड़े तो कृपया मोबाइल नंबर 9110176961 पर सुचित करने का कष्ट करें । इसके लिए यह परिवार सदैव आपका आभारी रहेंगे ।