अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा एवं अति पिछड़ा महासभा की संयुक्त तत्वाधान में किया गया पिंडदानों की सेवा के लिए निशुल्क व्यवस्था


गया:
दिनांक 1.10.2023 को संध्या 4:00 बजे अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा एवं अतिपिछड़ा महासभा के संयुक्त तत्वावधान में गया जिला इकाई द्वारा निकट देवराम पंचायत धर्मशाला गोल बीघा गया के परिसर में पितृपक्ष महासंगम 2023 के शुभ अवसर पर पिंडदानियों की सेवा हेतु निशुल्क पेयजल, चाय, बिस्किट वितरण शिविर का पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार जी के द्वारा उद्घाटन किया गया डॉक्टर कुमार ने उद्घाटन के उपरांत कहा कि अतिथि देवो भवः जो यात्री एवं पर्यटक हमारे जिला एवं नगर में आ रहे हैं वह हमारे अतिथि हैं उनको बेहतर सेवा देने का नागरिकों से आवाहन किया साथ ही कहा कि  पितृपक्ष मेला ज्ञान और मोक्ष की पवित्र भूमि गया जी में आने वाले देश-विदेश के तमाम श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत हार्दिक अभिनंदन है। 

पितरों की मुक्ति की कामना के लिए गया जी की प्रमुख वेदियों में से प्रेत शिला,रामशिला,देवघाट,अक्षयवट्ट,विष्णु पद सहित 54 वेदियों पर पिंडदान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को तन से,मन से,कर्म से स्वागत करते हैं। जिला प्रशासन के साथ-साथ आपके सहयोग में हम सभी हर बार की तरह इस बार भी मेला क्षेत्र में आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने में गया जिला प्रशासन के साथ हम सभी तत्पर हैं।इस कार्यक्रम के अध्यक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार पूर्व वार्ड पार्षद ने किया कार्यक्रम का संचालन सचिन चंद्रवंशी ने किया ।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी,दीपक चंद्रवंशी वार्ड पार्षद, अजय चंद्रवंशी, सौरभ कुमार, पिंटू प्रसाद, भरत प्रसाद, राकेश जी, बुद्धदेव चंद्रवंशी, मोहित कुमार, गौरव कुमार, शुभम कुमार, मुकेश चंद्रवंशी, अरविंद कुमार, बबन सिंह चंद्रवंशी, दयानंद चंद्रवंशी, राजनंदन गांधी, उषा देवी, चंद्रकांता देवी, सीमा देवी अतिपिछड़ा नेता पिंटू ठाकुर, छोटे लाल प्रजापति, राजू सोनकार, दयानंद विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रहे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post