पितृपक्ष मेला के मौके पर कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने किया विभिन्न स्थलों का निरीक्षण


गया:
पितृ पक्ष मेले के मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार द्वारा विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया।टेंट सिटी गांधी मैदान में चारों हैंगर में भ्रमण के दौरान विभिन्न राज्य एवं जिलों से आए यात्रियों से मुलाकात किया साथ ही उनका कुशल क्षेम जाना सभी यात्रि काफी खुश थे एवं काफी प्रशंसा कर रहे थे। भ्रमण के दौरान चारों हैंगर के बीच में पंखे एवं कुलर का अभाव देखा गया,महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम भी नहीं पाया गया। यात्रियों का सुझाव था कि हैंगर के बीच में पंखा या कूलर लगाया जाए साथ ही एक महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था कराई जाए गंगाजल के बारे में शिकायत आई है कि गंगाजल पीने के पानी में बदबू का शिकायत है उसमें सुधार किया जाए।गया शहर के व्यवसायी एवं समाजसेवी मुन्ना डालमिया जी के द्वारा निशुल्क भोजन का प्रबंध किया गया है साथ ही रामलीला का आयोजन भी कराया गया है उस व्यवस्था से यात्री काफी गदगद थे।गया शहर के विभिन्न मार्गो से विष्णु पद जाने वाले मार्ग में काफी संख्या में बेसहारा पशु सड़कों पर घूमते दिखे एवं गांधी मैदान में भी काफी संख्या में पशु देखे गए।मेला क्षेत्र के प्रमुख मार्गों एवं रुक्मणी तालाब के बाहर जल जमाव देखा गया। साथ ही साथ NH 82 घुघडीटाड़ के निकट कई गड्ढे पाए गए जिससे किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है उसे कभर कराने का व्यवस्था किया जाए। जिला प्रशासन यात्रियों के हित में उपरोक्त विषयों पर गंभीरतापूर्वक समस्या का समाधान कराएं।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post