सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत रविवार को आदर्श ग्राम पंचायत दहियारी में मुखिया श्री भीम रजक के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया । प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता पर्यवेक्षक रवि कुमार सिंह के द्वारा सफाई अभियान चलाकर लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया । सफाई अभियान में शामिल अपने अपने हाथों में झाड़ू लिए सभी लोगों ने कार्यक्रम की शुरुआत दहियारी गांव स्थित प्रसिद्ध माता भगवती मंदिर के प्रांगण से झाडु लगाकर करते हुए पंचायत सरकार भवन दहियारी , खांजेर , बुच्ची , खेरा लेवाड़ , कुरावा , तेलियादह , जिरहोलिया , उखरिया , कोरियासार , बटिया , हेंठ बटिया , गिदधाडिह तथा बरमसिया गांव तक पहुंच लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया ।
मौके पर उपस्थित मुखिया भीम रजक ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पुरे देश भर में पिछले कई वर्षों पूर्व से लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । ओर आज भी सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया है । कार्यक्रम में मुखिया भीम रजक के अलावा स्वच्छता पर्यवेक्षक रवि कुमार सिंह , किशोरी रजक एवं स्वच्छता कर्मियों में संजु देवी , लालू पुझार , सुबोध रजक , मनोज दास , चुड़का मरांडी , रबिया देवी , ममता देवी , प्रमिला देवी , सरस्वती देवी , भोगल यादव , भोला बेसरा , जगदीश राना , राम मरांडी , अर्जुन रविदास तथा सावित्री देवी शामिल थी ।