स्व: रामविलास पासवान की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 स्व: पासवान के तेलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व आत्मा को शांति प्रदान करने मौन रखकर किया गया नमन 

 सोनो प्रखंड छेत्र अंतर्गत महुगांय गांव में लोजपा के धरोहर स्व: रामविलास पासवान की तीसरी पुण्यतिथि धुमधाम से मनाई गई है । लोजपा रामविलास के पंचायती राज प्रकोष्ठ के सोनो प्रखंड अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित पुन्य तिथि कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में लोजपाईयों ने स्व: रामविलास पासवान के तेलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन‌ किया , साथ ही उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया । श्री चंद्रवंशी ने मौके पर उपस्थित लोगों को स्व: रामविलास पासवान की जीवनी पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर लोजपा लेवर सेल के प्रदेश सचिव डब्लु कुमार चंद्रवंशी , लोजपा प्रभारी मिथुन कुमार , प्रखंड संगठन मंत्री

राजु कुमार शर्मा एवं ननदु कुमार राम के अलावा सुनील कुमार , कुंदन कुमार , चंदन‌ कुमार , आषुतोष कुमार , दीपक कुमार , पवन कुमार , नेपाली चंद्रवंशी , सुजीत चंद्रवंशी , संतोष सिंह , गोविंद कुमार , अभिषेक कुमार , सुरज कुमार , ब्रह्मदेव कुमार , अविनाश कुमार , निलेश कुमार , पंकज कुमार , कैलाश कुमार तथा गोलु , गुड्डू , कुंदन , रुपेश सचिन सहित बड़ी संख्या में लोजपाई मौजूद थे । कार्यक्रम के अंत में स्व: रामविलास पासवान अमर रहे अमर रहे एवं चिराग पासवान जिंदाबाद का नारा लगाया गया है ।‌

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post