जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आज दिनांक 9/10/23 को जमुई राजद प्रधान कार्यालय में अलीगंज जमुई एवं बरहट प्रखंड के बूथ कमेटियों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष डॉ त्रिवेणी यादव ने किया तथा बैठक में प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय सभी पदाधिकारी आए और सर्वसम्मति से निर्णय लिए की राजद का संगठन प्रखंड से पंचायत एवं बूथ स्तर सभी समाज के लोगों को जोड़कर बना रहे हैं और संगठन के माध्यम से लालू जी की विचारधारा एवं तेजस्वी जी के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे एवं नफरत फैलाने वाली भाजपा सरकार को केंद्र से उखाड़ फेंकेंगे तथा महागठबंधन की सरकार बनाएंगे बैठक में प्रधान महासचिव राजद श्री मुरारी राम प्रखंड अध्यक्ष बरहट श्री कृष्णा हेंब्रम जमुई प्रखंड अध्यक्ष श्री जलधार दांती अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष श्री मुकेश यादव श्री विजय यादव आपदा प्रबंधन अध्यक्ष श्री अंबिका यादव एवं राजद विधि प्रकोष्ठ के महासचिव मनोज कुमार संजय यादव इत्यादि उपस्थित थे।