यात्रियों से भरा दर्जनों वाहन बाबा बैजनाथ धाम एवं बासुकीनाथ धाम के लिए हुआ रवाना


सोनो जमुई से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

सोमवार को बाबा झुमराज स्थान बटिया एवं कैशरी नंदन‌ धाम हेंठ बटिया से यात्रियों से भरी दर्जनों वाहनो को हरी झंडी दिखाकर सुल्तान गंज गंगा घाट के लिए रवाना किया गया । अगले दिन मंगलवार को सुल्तान गंज गंगा घाट से जल भरने के बाद सभी यात्री बाबा वैद्यनाथ धाम एवं बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए पैदल प्रस्थान करेंगे । दहियारी पंचायत के हेंठ बटिया गांव निवासी सह बाबा झुमराज मंदिर के पुजारी नारायण सिंह एवं उनके पिता श्री गुहन सिंह के द्वारा रथ यात्रा का आयोजन किया गया । जि०प०स० प्रतिनिधि अजय कुमार यादव एवं समाज सेवी मनोज सिंह तथा अनुज सिंह के द्वारा सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है ।‌‌


 रथ यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल महिलाएं और पुरुषों ने जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए प्रस्थान किया । रथ यात्रा का शुभारंभ विद्वान पंडित श्री पंकज पांडेय एवं रंजीत पांडेय के द्वारा विधिवत हवन और पुजन के साथ किया गया । मौके पर सहयोगी के रूप में जिपस प्रतिनिधि अजय कुमार यादव , समाज सेवी मनोज सिंह एवं अनुज सिंह के अलावा जानकी सिंह , तुलसी सिंह , मोहन यादव , तालेबर सिंह , भुनेश्वर सिंह , रामविलास यादव , प्रकाश पासवान , संजय गुप्ता , लटलु यादव , लुटन राय , किशोर पासवान , मनोज राय , तुनो यादव , बिशुनदेव ठाकुर , बालेश्वर ठाकुर , यमुना यादव , हीरा सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद थे ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post