सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई लोकसभा छेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री चिराग पासवान के निर्देश पर जाति जनगणना रिपोर्ट में हुई गड़बड़ी के खिलाफ शनिवार को बड़ी संख्या में लोजपा रामविलास के सदस्यों ने कचहरी चौक जमुई में धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की । धरना प्रदर्शन का नेतृत्व लोजपा रामविलास के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने किया जबकि धरना प्रदर्शन का सफल संचालन चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी श्री संजय कुमार मंडल के द्वारा किया गया ।
धरना प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सोंपा गया । ज्ञापन में कहा गया है कि बिहार सरकार के द्वारा किये गये जाति जनगणना का कार्य व्यापक रूप से गड़बड़ी की गई है । इस जाति जनगणना को पुनः सुधार नहीं कराया गया तो लोजपा रामविलास के नेताओं ओर कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक रूप से आंदोलन करने पर मजबुर हो जायेगी । मौके पर लोजपा रामविलास बिहार के प्रधान महासचिव संजय पासवान , चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी सह प्रदेश महासचिव श्री संजय कुमार मंडल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे ।