13 अक्टूबर से शुरू होगा पटना देवघर मेमू का परिचालन


जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

सिमुलतला /जमुई | झाझा पटना मेमू का परिचालन अब देवघर से होगा| लगायेगा चार फेरा |दरअसल गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दूबे के अनुरोध पर रेलवे ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी |इस संबंध में श्री दूबे ने सोशल मीडिया के एक्स पर जानकारी दिया है| उन्होंने लिखा है कि 03273 अप झाझा पटना मेमू ट्रेन का विस्तार देवघर तक हो गया है जिसे 13 अक्टूबर को प्रातः 6:30 बजे उद्घाटन किया जायेगा |दरअसल दो महीना पूर्व में रेल विभाग ने इसकी समय सारणी भी जारी कर दिया है |इस सन्दर्भ में सिमुलताला वासी लगातार कई वर्षो से इसकी मांग करता रहा है | दैनिक यात्रियों का एक शिष्टमण्डल गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दूबे से मिलकर 03273 अप झाझा पटना मेमू एवं 03274 डाउन पटना झाझा मेमू ट्रेन का परिचालन जसीडीह से करने की मांग करता रहा है |अब जाकर रेलवे ने इसकी तैयारी शुरु कर दी |इसकी समय सारणी जारी कर दी गई है | गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी |रेल सूत्रों के अनुसार 03274 डाउन पटना झाझा मेमू 9 बजकर 55 मिनट में पटना से खुलकर 16 बजकर 5 मिनट में झाझा पहुंचेगी फिर 16 बजकर 10 मिनट में झाझा से प्रस्थान कर 17 बजकर 15 मिनट में देवघर पहुंचेगी |

. पुनः देवघर झाझा स्पेशल मेमू ट्रेन बनकर 18 बजकर 20 मिनट मे देवघर से प्रस्थान कर 19 बजकर 30 मिनट में झाझा पहुंचेगी

| फिर सुबह में झाझा देवघर स्पेशल मेमू बनकर झाझा से 5 बजकर 55 मिनट में झाझा से प्रस्थान कर 7 बजे देवघर पहुंचेगी और 03273 अप देवघर से 7 बजकर 10 मिनट में प्रस्थान कर 8 बजकर 25 मिनट मे झाझा पहुंचेगी और 8 बजकर 30 मिनट में पटना के लिए प्रस्थान करेंगी | उक्त ट्रेन का मार्ग विस्तार के लिए गोड्डा के सांसद श्री निशिकांत दूबे से उनके निजी आवास पर 30 जुलाई 2023 को लिखित आवेदन सिमुलतला के शिष्टमण्डल एवं दैनिक यात्रियों की एक टीम के द्वारा दिया गया था | जिसपर अब परिणाम देखने को मिल रहा है| दानापुर मण्डल का रैक होने के कारण इसका रख रखाव झाझा में ही किया जायेगा जिसका लाभ जसीडीह झाझा रेलखण्ड को एक अतिरिक्त मेमू के रूप में भी मिलेगा | जिससे पूर्वांहन में भी विधार्थी एवं श्रमिक वर्ग को देवघर जाने में सहूलियत होगी |साथ ही सिमुलतला वासी कम दर भी राजधानी पटना का सफर कर पाएंगे |उक्त ट्रेन का परिचालन दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर होने की खबर मिलते सिमुलतला के शिक्षक सह समाजसेवी मनोज कुमार यादव, शिक्षक ने गोड्डा के सांसद को आभार प्रकट किया है |

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post